Piles से जुड़ी समस्या है बेहद गंभीर,भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना बढ़ जाएगी तकलीफ। Boldsky

2021-10-25 1,130

People have to face many problems due to piles or piles. Hemorrhoids, which are medically called hemorrhoids, are a problem related to diet and lifestyle. In this disease, patients have trouble in bowel movements and bleeding problems. In the problem of piles, there is swelling in the inner and outer part of the anus-of the patients. This causes severe pain and other problems. The problem of piles is mainly of two types, one which is called bloody-piles and the other which is called bad piles. Due to this disease, patients not only have problems related to bowel movement, but due to this there is also a risk of infection. In the problem of piles or piles, patients are advised to improve their eating and lifestyle habits. In the problem of piles, if you make changes in the eating habits and lifestyle, then you get a big benefit. All the research and studies confirm that some things should be taken care of prominently in this problem. Let us know about them.

बवासीर या पाइल्स के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बवासीर जिसे मेडिकल टर्म में हेमरॉयड्स कहते हैं, खानपान और जीवनशैली से जुड़ी समस्या है। इस बीमारी में मरीजों को मल त्याग करने में परेशानी और खून निकलने की समस्या होती है। बवासीर की समस्या में मरीजों के गुदा के भीतर और बाहर के हिस्से में सूजन आ जाती है। इसके कारण गंभीर दर्द और अन्य समस्याएं होती हैं। बवासीर की समस्या मुख्य रूप से दो तरह की होती है, एक जिसे खूनी बवासीर कहते हैं और दूसरी जिसे बादी बवासीर कहा जाता है। इस बीमारी की वजह से मरीजों को न सिर्फ मल त्याग से जुड़ी समस्याएं होती हैं बल्कि इसकी वजह से संक्रमण का भी खतरा रहता है। पाइल्स या बवासीर की समस्या में मरीजों को खानपान और जीवनशैली से जुड़ी आदतों में सुधार करने की सलाह दी जाती है। बवासीर की समस्या में अगर आप खानपान से जुड़ी आदतों और लाइफस्टाइल में बदलाव करते हैं तो बड़ा फायदा मिलता है। तमाम शोध और अध्ययन इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस समस्या में कुछ बातों का प्रमुखता से ध्यान रखा जाना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में।

#PilesTreatment

Videos similaires