Karwa Chauth 2021: कौन हैं करवा माता और क्यों होती है करवाचौथ पर इनकी पूजा ? | वनइंडिया हिंदी

2021-10-24 918

भारतीय महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत सबसे महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि यह व्रत अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए किया जाता है। द्वापर युग से लेकर कलयुग तक यह पर्व उतनी आस्था और विश्वास से किया जाता है, जैसा द्वापर युग में किया जाता है। आज सुहागन महिलाएं सर्वार्थ सिद्धि योग और शिव योग में इस व्रत को करेंगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि करवा चौथ के दिन जिसकी पूजा करते हैं, आखिर वह करवा माता कौन हैं और किस तरह से उनके नाम पर करवा चौथ की शुरुआत हुई।

Karva Chauth fasting is most important for Indian women. Because this fast is done while wishing for the attainment of unbroken good fortune and long life of the husband. From Dwapar Yuga to Kali Yuga, this festival is performed with as much faith and belief as is done in Dwapar Yuga. Today, married women will observe this fast in Sarvartha Siddhi Yoga and Shiva Yoga. But have you ever wondered who is worshiped on the day of Karva Chauth, who is that Karva Mata and how Karva Chauth started in her name.

#Karwachauth2021 #Karwamata