डाबर के करवाचौथ के विज्ञापन पर हंगामा।Uproar Over Dabur KarwaChauth Advertisement। Dabur Ad

2021-10-24 675

24 अक्टूबर को देश भर में KarwaChauth का त्यौहार मनाया जा रहा है और विज्ञापन एजेंसियां त्योहारों को लेकर इन दिनों बेहद सक्रिय रहती हैं। ऐसे में हर त्योहार पर उससे जुड़े advertisement की टीवी पर बहार सी आ जाती है। इस कड़ी में Dabur का करवा चौथ पर एक विज्ञापन सुर्खियों में है।