किल्लत की कतारें, तीन घंटों में बंट गए खाद के आठ सौ कट्टे
2021-10-23
1,135
नैनवां. डीएपी खाद की किल्लत दूर नहीं हो पा रही। किल्लत के बीच शनिवार को नैनवां में तीन दुकानों पर खाद आते ही किसान उमड़ पड़े। तीनों दुकानों पर आया आठ सौ कट्टे खाद तीन घंटे में बंट गया।