दुनिया भर में लोग अपना रहे वीगन डाइट, जानें इसकी पूरी डिटेल

2021-10-23 106

दुनिया भर में बहुत से लोग इस समय वीगन डाइट के लिए आंदोलन चला रहे हैं. दुनिया के तमाम देशों से लोग वीगन होते जा रहे हैं. वीगन डाइट अपनाने वालों की ओर से दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि भविष्य में पूरी दुनिया वीगन डाइट चार्ट फॉलो करेगी. यह दावा कितना सच होगा ये तो वक्त बताएगा लेकिन हम आपको बताते हैं कि आखिर ये वीगन डाइट है क्या और क्या हैं इसके फायदे  और नुकसान.