हर किसी के जीवन में घूमने-फिरने का अलग समय और महत्व होता है. हालांकि जीवन के सबसे यादगार पल किसी ना किसी वेकेशन( vacation) के तो होते ही हैं. कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको घूमना फिरना पसंद नहीं होता और कुछ ऐसे होते हैं जिनको हर 3 -4 महीने में उनका घूमने का प्लान (plan ) बन ही जाता है. बात अगर ख़ास कर उनकी करें जिन्हे घूमने फिरने में कोई दिलचस्पी नहीं है या जो कहते हैं की घूमने से टाइम वेस्ट( time waste ) होता है उनके लिए ये जानना जरूरी है की घूमना क्यों जरूरी है. तो आज हम आपको यही बताने आये हैं कि घूमने फिरने से टाइम वेस्ट तो होता है लेकिन वो वक़्त ज़िन्दगी का भी सबसे हसीं लम्हा बन जाता है.
#newsnationtv, #mentalhealth, #travel, #places,