देहरादून, 22 अक्टूबर। पंजाब प्रभारी से मुुुक्त होते ही अब पूर्व सीएम हरीश रावत उत्तराखंड पर पूरी तरह से फोकस करेंगे। ऐसे में विरोधी गुट के लिए भी हरीश रावत अब फुलटाइम उत्तराखंड में रहकर मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। इधर हरीश रावत के फुलटाइम उत्तराखंड में समय देने से पहले ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अचानक सुर बदल गए हैं। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से माफी मांगने की बात की है। हरक सिंह लगातार हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। लेकिन शुक्रवार को हरक सिंह रावत के सुर बदले हुए नजर आए। जिसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।