कृषि फार्म की भूमि पर बनेगा हिण्डोली कृषि महाविद्यालय
2021-10-22
478
पंचायत समिति की साधारण बैठक में शुक्रवार को चतरगंज कृषि फार्म की भूमि को कृषि महाविद्यालय में देने के लिए सदस्यों ने एक राय से अनुमोदन किया। इसके अलावा बैठक में बिजली व मौसमी बीमारी के मुद्दे भी छाए रहे।