Indian Politics And Love Marriage: भारत में कई ऐसे मुख्यमंत्री हुए हैं... जिन्होंने अपने प्रेम को पाने के लिए हर दीवार को तोड़ दिया... कुछ ने परिवार से बगावत के बाद अपने प्रेम को पाया तो किसी ने हर कीमत पर अपने प्यार के लिए परिवार को मनाया है....आज हम आपको उन 10 नेताओं की प्रेम कहानी दिखाएंगे जो मुख्यमंत्री बने...और जिन्होंने अपने प्यार को पाने का साहस भी दिखाया....