Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर इन 4 राशि वालों को बड़ा लाभ ,व्रत का फल मिलेगा दोगुना । Boldsky

2021-10-22 746

On the day of Karva Chauth, married women observe a Nirjala fast for the long life of their husbands. This year this fast will be kept on 24 October 2021. This time this fast is especially very fruitful due to the special coincidence being made on Karva Chauth. This Karva Chauth is falling on Sunday, which is very auspicious, apart from this, the moon of Karva Chauth will come out in Rohini Nakshatra. This is happening after 5 years. Moon out of Karva Chauth in Rohini Nakshatra is very auspicious and beneficial. This will bring happiness in married life.

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस साल यह व्रत 24 अक्‍टूबर 2021 को रखा जाएगा. इस बार करवा चौथ पर बन रहे विशेष संयोग के कारण यह व्रत खासतौर पर बहुत फलदायी है. यह करवा चौथ रविवार को पड़ रहा है जो कि बहुत शुभ होता है इस‍के अलावा करवा चौथ का चांद रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा. ऐसा 5 साल के बाद हो रहा है. रोहिणी नक्षत्र में करवा चौथ का चंद्रमा निकलना बहुत शुभ और लाभकारी होता है. यह दांपत्‍य जीवन में खुशियां लाएगा.

#Karwachaut2021

Videos similaires