मुंबई के लालबाग इलाके में भीषण आग।शख्स जान बचाने बालकनी से कूदा।Massive Fire in Mumbai LalBagh Area
2021-10-22 61
इमारत में लगी आग बेहद भीषण है तस्वीरें मुंबई के लाल बाग इलाके की है जहां निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में देखते ही देखते आग ने इस तरह का रौद्र रूप ले लिया।आग 19वीं मंजिल पर लगी थी और अब 17वीं और 25वीं मंजिल तक पहुंच चुकी है।