100 करोड़ वैक्सीन पर मोदी ने थपथपाई सरकार की पीठ, कहा- पूरी तरह साइंकिफिक रहा है भारत का वैक्सीनेशन

2021-10-22 126

COVID 19 Vaccination India: सौ करोड़ वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि सौ करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा दुनिया में भारत की छवि को मजबूत बनाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की शुरुआत में दुनिया को लगता था कि वैक्सीन के लिए विदेशों पर निर्भर भारत क्या इस महामारी का मुकाबला कर पाएगा। मगर भारतीय वैज्ञानिकों ने ज़ीरो से शुरु करके इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करके एक मिसाल कायम किया है। मोदी ने वैक्सीन उत्पादन और उसके वितरण व्यावस्था की भी तारीफ की और कहा कि ये सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नतीजा है। कोविन ऐप की तारीफ करने के साथ साथ नरेन्द्र मोदी इस मौके पर उन लोगों को जवाब देना भी नहीं भूले, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में ताली-थाली बजाने के मोदी की अपील पर तंज कसने का काम किया है।