Andaman-Nicobar की इस चोटी का नाम Manipur के नाम पर बदला गया, जानें क्यों ? | वनइंडिया हिंदी

2021-10-21 4

The Union government rechristened Mount Harriet, a historical tourist spot in the Andaman and Nicobar islands, as ‘Mount Manipur’. The announcement was made during Union Home Minister Amit Shah’s visit to Port Blair, where he referred to the “significant contribution” the Northeastern state had made in resisting the British, especially during the historic 1891 Anglo-Manipur war.

केंद्र सरकार (central government) ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ( Andaman and Nicobar islands) के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल माउंट हैरियट ( Mount Harriet) का नाम बदलकर 'माउंट मणिपुर' (Mount Manipur) कर दिया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की पोर्ट ब्लेयर की यात्रा के दौरान ये घोषणा की गई, जहां उन्होंने विशेष रूप से ऐतिहासिक 1891 के एंग्लो-मणिपुर युद्ध के दौरान, अंग्रेजों का विरोध करने में पूर्वोत्तर राज्य द्वारा किए गए "महत्वपूर्ण योगदान" का उल्लेख किया। अमित शाह ने कहा कि ये कदम अंडमान की सेल्युलर जेल में सज़ा काट चुके मणिपुर के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए उठाया गया है।

#AndamanandNicobar #mountmanipur #BJP

Videos similaires