भारत ने Corona के खिलाफ Vaccination में रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। चीन के बाद Vaccination करने वाला दूसरा देश अब भारत है हालांकि China के आंकड़ों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। Western Countries के विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन ने युवाओं के टीकाकरण के आंकड़े बहुत स्पष्ट रुप से नहीं दिए हैं। इस लिहाज से भी भारत में यह रिकॉर्ड विश्व में अलग पहचान रखता है।