India Vs China: आर्मी ने LAC के अग्र‍िम मोर्चों पर तैनात की बोफोर्स तोपें, चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी, देखें वीडियो

2021-10-21 4,405

India vs China: भारत और चीन के बीच जारी विवाद के दौरान भारतीय सैनिक अरुणाचल प्रदेश में पूर्वी क्षेत्र के जलवायु परिस्थितियों और उबड़-खाबड़ इलाकों में आक्रामक ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस दौरान सैनिकों ने कई ड्रिल्स की ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके। भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास तवांग सेक्टर में दुश्मन के टैंकों को नष्ट करने के लिए एक्सरसाइज किया। भारतीय सेना के एक्ससाइज ऐसे वक्त में हो रही है जब भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में यांग्त्से के पास कुछ देर के लिए तनातनी की खबर आई थी।