इस शहर की ख़ूबसूरती को देखना न भूले, मंत्रमुक्ध कर देगा ये शहर

2021-10-20 7

कोच्चि खूबसूरत के साथ केरल के सबसे दिलचस्प स्थलों में से एक है.जिसे  डच, अरब, चीनी, ब्रिटिश और पुर्तगाली जैसी कई विदेशी शक्तियों द्वारा सदियों से पोषित और आकार दिया गया.  कोच्चि ने वर्षों से अपनी सांस्कृतिक पहचान बना कर रखी है. केरल की कोई भी यात्रा कोच्चि की यात्रा के बिना कभी पूरी नहीं होती. कोच्चि की अनूठी कलात्मकता, संस्कृति, जीवन शैली और व्यंजन एक साथ मिलकर एक शानदार छुट्टी का निर्माण करते हैं. 
#Kerala #Kochi #KeralaLatest #KochiNews #Traveller #Holiday

Videos similaires