दिल दहला देने वाली घटना, छात्र का होमवर्क पूरा नहीं, शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, मौत
2021-10-20 3,200
चूरू जिले के सालासर में कक्षा सात में पढ़ने वाले 13 वर्षीय मासूम का दोष इतना था कि वो किसी कारण से होमवर्क करके नहीं ला सका। इस बात से स्कूल निदेशक के शिक्षक पुत्र मनोज ढिढारिया इतना नाराज हुआ कि उसने छात्र को पटक-पटकर मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।