किसी भी रिश्ते में सबसे ज्यादा माइने रखती है खुशी, और भरोसा. ऐसे में जब आपके फोन पर आपके बॉयफ्रेंड का कॉल आता है तब आपको एक अलग खुशी महसूस होती है, जिसे आप किसी को शब्दों में जाहिर नहीं कर सकते हैं. जब भी आपका पार्टनर आपको मिलने बुलाता है उस टाइम की ख़ुशी भी कुछ और ही होती है. वो एक इकलौता फोन कॉल आपके पूरे दिन को बना देता है.