कौन है अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर गेट्स के पति नायल नासर ? | Bill Gates Daughter Marriage

2021-10-20 3

Bill Gates Daughter Marriage: बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स की बड़ी बेटी जेनिफर कैथरीन गेट्स (Jennifer Gates) ने शादी कर ली है। उन्होंने मिस्र के प्रोफेशनल घुड़सवार नायल नासर (Nayel Nassar) से शादी की है, जिसने जनवरी 2020 में उन्होंने सगाई भी की थी।