Kartik Month 2021: कब से शुरु हो रहा है कार्तिक का पावन महीना, क्या है महत्व ? | वनइंडिया हिंदी

2021-10-20 1,136

Kartik Mass or the month of Kartik holds an important place in Hindu culture. Devotees in 2021 will be celebrating the sacred Kartik month from 21st October, Thursday to 19th November, Friday. The month is considered one of the holiest months and it is believed that it is the month of awakening the soul with meditation and celebration. Observing fasts in the month is glorified in the Puranas. Padma Purana describes Kartik month as Krishna’s favourite month. People observe fast in this month to discard all evil deeds and adopt a pure way of life.

हिंदू धर्म में कार्तिक मास (Kartik Month) का विशेष महत्व है. शास्त्रों में सभी 12 महीनों में कार्तिक महीने (Kartik Mahina) को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार 21 अक्टूबर दिन गुरुवार से कार्तिक मास की शुरुआत होने जा रही है. कार्तिक मास 21 अक्टूबर से 19 नवंबर तक रहेगा. पुराणों में कार्तिक मास की विशेष महत्वता बताई गई है। 'न कार्तिकसमो मासो न कृतेन समं युगं, न वेदं सदृशं शास्त्रं न तीर्थं गंगया समं' अर्थात् कार्तिक के समान कोई मास नहीं है, न सतयुग के समान कोई युग, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं। शास्त्रों में कार्तिक मास को सभी माह में सर्वश्रेष्ठ और मंगलकारी बताया गया है।

#KartikMonth2021 #Kartiksnan #kartikvrat

Videos similaires