ईद पर ShahrukH Khan की दुआ होगी कबूल, Aryan को मिलेगी जमानत?

2021-10-19 35

बॉलीवुड (Bollywood) के किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) कार्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. आज ईद का मौका है, जो हर मुसलमान के लिए काफी खास दिन माना जाता है. ठीक इसी तरह आज का दिन शाहरुख (Shahrukh Khan) के लिए भी काफी खास होता है, लेकिन आज मन्नत (Mannat) में सन्नाटा छाया हुआ है. क्योंकि उनका लाल वहां मौजूद नहीं है, बल्कि जेल में बंद है. ऐसे में अगर किसी का बेटा जेल में बंद हो तो कोई मां-बाप जश्न कैसे मना सकते हैं. 
#AryanKhan #Eid #ShahrukhKhan

Videos similaires