Piles में Milk पीना चाहिए या नहीं? Pile में Milk पीने से क्या होता है । Expert Advice । Boldsky

2021-10-19 2

When a person has the problem of piles, the skin inside and outside of his becomes swollen. Apart from this, warts are also visible, which can be felt to touch. This problem is very painful. In such a situation, it is necessary for a person to take full care of his diet during this problem. People who have the problem of piles, the question definitely arises in their mind whether they should consume milk or not? Today's article is on this topic. Today, through this article, we will tell you whether milk should be consumed during piles or not. Also, know how to eat for patients.

जब किसी व्यक्ति को बवासीर की समस्या होती है तो उसके गुदा के अंदर और बाहरी त्वचा पर सूजन आ जाती है। इसके अलावा मस्से भी नजर आते हैं, जो छुने रक महसूस हो सकते हैं। यह समस्या काफी दर्दनाक होती है। ऐसे में इस समस्या के दौरान व्यक्ति को अपनी डाइट का पूरा ख्याल रखना जरूरी होता है। जिन लोगों को बवासीर की समस्या होती है उनके मन में यह सवाल जरूर उठता है कि क्या उन्हें दूध का सेवन करना चाहिए या नहीं? आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बवासीर के दौरान दूध का सेवन करना चाहिए या नहीं। साथ ही जानने की बवासीर के रोगियों के लिए कैसा खानपान होना चाहिए

#PilesProblem #PilesMilk

Free Traffic Exchange

Videos similaires