Kashmir में आतंकियों Terrorists के डर से पलायन शुरु, क्या बोले प्रवासी? | वनइंडिया हिंदी

2021-10-19 25


The fresh spate of targeted killings of civilians, especially non-locals, across Kashmir has triggered a wave of fear and migration. A big segment of non-local workers has started returning to their native places.Hundreds of such workers gathered at bus stations and railway stations on Monday in Srinagar, and even in Jammu, along with their family members to exit as quickly as possible. Watch video,

Kashmir घाटी में एक बार आतंकियों के डर से पलायन शुरु हो गया है. पिछले 1 महीने में 11 लोगों की हत्या के बाद से ही लोगों में डर का मौहाल है. प्रवासी वापस अपने प्रदेश की ओर लौट रहे हैं उन्हें डर है कि कहीं वो भी Terrorists का अगला निशाना न बन जाए. डर के इस मौहाल और पलायन की कहानी ने एक बार फिर 1990 की याद दिला दी है जब यहां आतंकियों का आतंक चरम पर था और कश्मीरी पंडितों की हत्याएं की जाने लगी थी. ठीक वैसी ही हालात एक बार फिर लौट आए हैं.

#Kashmir #Migrants

Videos similaires