आजमगढ़, 19 अक्टूबर: खबर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां जमीन अचानक से 10 से 15 फीट तक धंस गई। इस दौरान वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया और देखते ही देखते इलाके में चीख-पुकार मच गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जह दुकान के बाहर ग्राहक खड़े थे। अचानक से जमीन धंसने पर ग्राहक भी नीचे गिर गए और उनके ऊपर दुकान का सामान भी गिर गया।