कभी Nihang Sikh की बहादुरी के किस्से सुनाए जाते थे, आज विवादों में क्यों हैं निहंग ?

2021-10-19 2

Nihang Sikh Singhu Border: सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन (Sindhu Border Kisan Andolan) में जब से लटका हुआ शव मिला है....निहंग सिखों का नाम सुर्खियों में है.... इस हत्या का आरोप निहंग सिखों के एक समूह पर है... "गुरु की फौज" कहे जाने वाले निहंग सिख, जिनके कभी बहादुरी की किस्से सुनाए जाते थे, वह इन दिनों विवादों में हैं... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फुटेज में निहंग सिखों का एक समूह इस हत्या की जिम्मेदारी भी लेता दिखाई दिया...अब सवाल ये उठता है कि सिख समुदाय की इतनी बहादुर फौज, अब इतने विवादों में कैसे आ गई....आज हम आपको निहंग सिखों से जुड़े कुछ विवाद दिखाते हैं...