जम्मू-कश्मीर: पुंछ के जंगलों में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना के 9 जवान शहीद. सूबेदार अजय सिंह और नाइक हरेन्द्र सिंह के शव 16 अक्टूबर को मिले, राइफलमेन विक्रम सिंह नेगी और तोगंबर सिंह के शव 15 अक्टूबर को मिले. 14 अक्टूबर को आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त चारों जवान लापता हो गए थे
#Poonch #Kashmir #Militants