Non-lethal weapons ready for Indian security forces: चीन की सीमा पर जारी तनातनी के बीच नोएडा के एक स्टार्टअप ने कुछ ऐसे कम घातक हथियार तैयार किये हैं, जिनकी मदद से एलएसी पर चीनी सैनिकों से झड़प की स्थिति में भारतीय सैनिक बिना घातक हथियारों का इस्तेमाल किये, पीएलए को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। नोएडा का ये स्टार्टअप गलवान संघर्ष के बाद से ही इन हथियारों को विकसित करने पर काम कर रहा है।