डेरा प्रमुख राम रहीम को आजीवन कारावास। Dera Chief Ram Rahim Sentenced To Life Imprisonment।

2021-10-18 169

Ranjit Singh Murder में CBI की विशेष अदालत ने डेराप्रमुख Ram Rahim सहित 5 लोगों को दोषी करार दिया गया है। इस मामले में आरोपी राम रहीम और कृष्ण कुमार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।19 साल पुराने इस मामले में 12 अगस्त को बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी हुई थी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया। अब सजा का एलान हुआ है जिसमें डेरा प्रमुख सहित 5 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है इसके साथ ही 31 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

Videos similaires