Casteist Slur Case: पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट के आदेश पर Yuvraj Singh को जमानत पर छोड़ दिया

2021-10-18 1

Social Media पर अनुसूचित जाति से संबंधित टिप्पणी करने के मामले में क्रिकेटर Yuvraj Singh को हांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर तपतीश में शामिल किया. इस मामले में युवराज सिंह पहले ही हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले चुके है. कोर्ट ने युवराज सिंह को आदेश दिए थे कि व हांसी में दर्ज मामले में तपतीश में शामिल हो. वे मामले में जांच में शामिल होने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट के आदेशों पर हिसार की जिओ मैस पहुंचे थे. उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी सहित चार-पांच लोगों का स्टाफ चंड़ीगढ़ से हिसार पहुंचा. इस मामले में युवराज सिंह ने खुद हाइकोर्ट में अनुसूचित जाति से संबंधित टिप्पणी की बात स्वीकारी थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बारे में नहीं पता था कि यह शब्द बोलना गलत है. किसी की भावना आहत करने के लिए ऐसा नहीं कहा था. पूछताछ के बाद हाईकोर्ट के आदेशों पर युवराज सिंह को औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया.अब ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

#YuvrajSingh #YuvrajSinghCasteistRemarkCase #CasteistSlurCase

Free Traffic Exchange