सांगोद क्षेत्र में बारिश के बाद खेत मे जलमग्न फसल

2021-10-17 2,610

कोटा सम्भाग में मानसून के दौरान अतिवृष्टि से खरीफ फसल खराबे से किसान अभी उभर भी नहीं पाए थे कि बेमौसम बारिश ने फिर किसानों की नींद उड़ा दी। किसानों का कहना है कि इ साल तो राम ह्यी रूठग्यो, पहल्या अतिवृष्टि अब बची खुची फसल बारिश न बरबाद कर द्यी।