नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता से कर ली है शादी. सच्चाई ऐसे आई सामने

2021-10-17 42

तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली फिल्म एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी और एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) की शादी की खबरों से बाज़ार हमेशा गर्म रहता है. हालांकि, अभी तक दोनों ने अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन नुसरत अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर ही देती हैं, जिससे उनकी शादी फिर से चर्चा में आ जाती हैं. इस बार भी नुसरत ने कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. जिसे देखकर ये कहा जा रहा है कि नुसरत ने यश दासगुप्ता से शादी कर ली है. 
#NusratJahan #NusratJahanMarriage #NusratJahanDivorce

Videos similaires