बीसलपुर बांध: रोक के बाद भी मौत की खाई के पास से गुजर रहे श्रद्धालु
2021-10-17
36
बीसलपुर बांध के डाऊन स्ट्रीम स्थित पवित्र दह में निर्माण कार्य के दौरान गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाली मुख्य सडक़ का काफी हिस्सा कट जाने से पहाड़ी की तलहटी में सडक़ मार्ग गहरी खाई में तब्दील हो चुका है।