Corona की दूसरी लहर में कई महिलाएं विधवा हो गईं, महाराष्ट्र में करीब 20,000 महिलाओं का टूटा संसार, लेकिन संभालना है पूरा परिवार. महाराष्ट्र की रहने वालीं लक्ष्मी डोंगरे कहती हैं- 'मेरे पति रिक्शा चलाते थे उसी की आमदनी पर हमारा परिवार चलता था लेकिन कोरोना से उनका निधन हो गया. अब मैं अपने दो बच्चों के साथ अकेली हूं उनकी पढ़ाई, उनका भविष्य सब मेरी जिम्मेदारी है मुझे किसी का सहारा नहीं है.
#Coronavirus #COVID19 #COVIDWidows #Maharashtra #MaharashtraNews