हर महिला को महीने में एक बार पीरियड्स जरूर आते हैं। इस दौरान ब्लीडिंग से बचने के लिए करीब 90% महिलाएं सैनेटरी पैड्स का यूज करती हैं। हालांकि गांव या आदिवासी कस्बों में रहने वाली 10% महिलाएं अभी भी इससे अंजान है। आजकल मार्केट में ब्लीडिंग सोखने के लिए टैम्पोन्स (Tampons), मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual Cup) भी उपलब्ध हैं लेकिन सबसे ज्यादा सेनेटरी नैपकिन ही यूज होता है। मगर, क्या पीरियड्स को आरामदायक बनाने वाले नैपकिन सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
#SanitaryNapkinSideEffects