आईपीएल (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चौथी बार विजेता बनी है लेकिन भारत में मौजूद पूरा स्टाफ कोई सेलिब्रेशन नहीं कर रहा. एक ओर पूरे देश में चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थके उत्साह में पटाखे फोड़ रहे और मिठाई खा रहे हैं वहीं, चेन्नई में मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्टाफ शांत बैठा है. नहीं-नहीं, ऐसा मत समझिएगा कि स्टाफ को जीतने की खुशी नहीं है या कोरोना का कोई कहर टूटा है.
#IPL2021 #CSK #IPLWinner