In the Congress Working Committee meeting on Saturday, as Rahul Gandhi was requested by senior leaders to become the president, he said he will consider, news agency ANI reported crediting sources. He said he needs clarity at the level of ideology from the party leaders, the report said. Some leaders suggested that until a new president of the party is being elected, Rahul Gandhi should be made the working president, it said. Watch video,
Congress में चल रहे अंदरुनी संकट के बीच आज Delhi में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस के नाराज नेता भी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष Sonia Gandhi ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को नसीहत भी दी. और पार्टी को सुशासन के साथ मजबूत करने की बात की. लेकिन यहां एक सवाल और उठा वो ये कि क्या जल्द ही कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलेगा.बैठक में कांग्रेस नेताओं ने Rahul Gandhi को एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष बनने का आग्रह किया. इस पर राहुल गांधी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी. देखिए वीडियो
#RahulGandhi #Congress