कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू का प्रसिद्ध दशहरा मेला लगा है। विजयादशमी के मौके पर भगवान रघुनाथ की भव्य रथ-यात्रा के साथ इस मेले की शुरूआत हुई। इस दौरान देश-दुनिया के हजारों लोग कुल्लू में जुटे। भारी भीड़ के बीच से रथ-यात्रा निकली। भीड़ में ज्यादातर लोगों ने सफेद रंग की टोपी पहनी हुई थी और कइयों के हाथों में कलश एवं अन्य सामग्री नजर आ रही थी। इस आयोजन से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। हिमाचल में इतनी भीड़ कोरोनाकाल में संभवत: पहली बार जुटी।