प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली की पहली इको फ्रेंडली रामलीला, रावण के पुतले का सांकेतिक दहन

2021-10-15 184

ईस्ट दिल्ली में विवेक विहार स्थित भव्य रामलीला सोसाइटी में eco फ्रेंडली दशहरे का आयोजन हुआ, जहां 30 फिट के रावण के पुतले के साथ कोरोना के पुतले को खड़ा किया गया जहां पुतला दहन होता तो नजर आया लेकिन धुआं नहीं हुआ। इलेक्ट्रिक कोल्ड अनार जले, जिससे न धुआं हुआ, न तपिश बढ़ी, धमाके म्यूजिक के जरिए किए गए। पुतला दहन से पहले एक घंटे का रामलीला मंचन भी हुआ।

Videos similaires