एक कॉमन सवाल जो अक्सर हमारे घरों में सुनने को जरूर मिलता है कि खाने में क्या बनाएं, और इस कॉमन सवाल का जवाब भी कॉमन ही होता है कि कुछ भी बना लो. अब ये जो कुछ भी है ना ये काफी कन्फ्यूज करने वाला होता है, समझ ही नही आता कुछ भी मतलब क्या. इस समस्या से अक्सर खाना बनाने वाला परेशान रहता है.और आज इसी परेशानी को हल करने के लिए एक तरकीब हम आपके लिए लेकर आए हैं, जी हां एक सिम्पल आसान और स्वादिष्ट रेसेपी.
#food&lifestyle, #nnfood&lifestyle, #aloo, #potatohacks, #recepies, #indianrecepies