ऋषि कपूर (RishiKapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor)की सदाबहार जोड़ी हर किसी को पसंद है. हालांकि, ये जोड़ी बीते साल ऋषि कपूर के निधन के साथ टूट गई. लेकिन आज हम आपको उनकी शादी से जुड़ा अजीबोगरीब किस्सा बताने वाले हैं. दरअसल, ऋषि कपूर और नीतू कपूर को शादी में लोगों ने उपहार के तौर पर पत्थर दिए थे.
#RishiKapoor, #RishiandNeetuMarriage #NeetuKapoorMarriage