बाल हो रहे हैं सफेद, एक नहीं इसके कारण हैं अनेक

2021-10-15 32

बालों की प्रॉब्लम तो कबसे चली आ रही है. कभी लोग बाल झड़ने के लेकर परेशान हो जाते है. तो कभी बालों के रफ (rough) होने को लेकर परेशान रहते है. इसी लिस्ट में एक प्रॉब्लम कम उम्र में बाल सफेद होना भी है. वैसेतो ये प्रॉब्लम भी खराब लाइफस्टाइल और बिगड़ते खान-पान के चलते ही होती है. लेकिन, सिर्फ ये ही दो वजह नहीं है जिससे आपके बाल जल्दी सफेद हो रहे हैं. बल्कि कुछ और कारण भी है. तो चलिए पहले आपको वो कारण बता देते हैं. उसके साथ ही आपको वो तरीके भी बता देंगे. जिससे इस प्रॉब्लम पर काबू पाया जा सकता है. #WhiteHairs #PrematureGreying #HairGreying #NewsNationTV

Videos similaires