UP Elections 2022: बीजेपी को कितना फायदा पहुंचाएंगे RSS के स्वयंसेवक और संघ प्रमुख के बयान

2021-10-14 4

UP Elections 2022 and RSS-BJP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) का वक्त नजदीक आते ही सूबे की सियासत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक (Rashtriya Swayamsevak Sangh) संघ यानी आरएसएस (RSS) की अहमियत अचानक से बढ़ गई है। साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयानों के राजनीतिक मायने की खोजे जाने लगे हैं। भागवत के हाल ही में दिये गए एक बयान को लव जिहाद (Love Jihad) से जोड़कर राजनीति गर्म है। कई बार संघ प्रमुख के बयानों ने चुनावों में बीजेपी (BJP) को फायदा पहुंचाता है तो कुछ मौका पर यही बयान भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को भारी भी पड़ चुके हैं। बावजूद इसके हर बूथ और हर कार्यकर्ता तक सीधी पहुंच बनाये रखने के लिए भाजपा को संघ और उसके सहयोगी संगठनों की जरूरत भी है और स्वयंसेवकों पर निर्भर रहना, उनकी मजबूरी भी है। यूपी चुनाव 2022 में संघ फैक्टर पर पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Free Traffic Exchange