खुले में शौच के खिलाफ महिलाओं की अनूठी दौड़। Against Open Defecation Women Unique Race। Viral Video

2021-10-13 13

Swachh Bharat के तहत सरकार लगातार देश को ODF यानि ओपन डेफिकेसन फ्री (Open Defecation Free ) बनाने की कोशिश में है। ऐसे में यदि लोगों का भी प्रयास हो तो इस अभियान को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। Madhya Pradesh के भोपाल का ये वीडियो बहुत तेजी से Viral हो रहा है। ये वीडियो देखने में भले थोड़ाअजीब हो पर ये महिलाएं इस अनूठे अंदाज़ में एक संदेश देने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियो में 18 बुजुर्ग औरतें लोटा दौड़ के माध्यम से खुले में शौच ना करने का संदेश दे रही हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की पहल निश्चित ही सराहनीय है और महिलाओं का इस तरह जागरुकता का संदेश देना स्वच्छ भारत अभियान को और मजबूती देगा।

Videos similaires