जीरा तेज, ग्वार-गम, खाद्य तेल सामान्य

2021-10-12 755

जोधपुर कृषि मंडिय़ों में मंगलवार को जीरा में तेजी रही। जीरा में प्रति क्विंटल 100-200 रुपए तेजी दर्ज की गई। वहीं ग्वार व गम सहित अन्य कृषि जिंसों, खाद्य तेल किराणा, दलहन आदि के भाव साामन्य रहे। यह भाव कृषि उपज मंडी मण्डोर, बासनी कृषि उपज मंडी व जीरा मंडी से लिए गए है।