बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है. वह अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती रहती हैं, जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब ऋचा ने अली फज़ल के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की. लेकिन इस बार भी ऋचा ने अपनी बेबाकी दिखाते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया.
#AliFaizal #RichaChaddha #RichaChaddha #AliFaizalRelationship #Entertainment #RichaChaddhaInstagram