Navratri girl worship is done on Ashtami and some on Navami. This year Ashtami Tithi is falling on 13th October and Navami Tithi is falling on 14th October. On the day of Kanya Pujan, people worship small girls as nine goddesses. After feeding them they break their fast. Navratri worship is completed only after worshiping the girls. Here you will know what is the right way and method of worshiping the girl.
नवरात्रि कन्या पूजन कोई अष्टमी को करता है तो कोई नवमी। इस साल अष्टमी तिथि 13 अक्टूबर को तो नवमी तिथि 14 अक्टूबर को पड़ रही है। कन्या पूजन के दिन लोग छोटी कन्याओं को नौ देवी का रूप मानकर उनकी पूजा करते हैं। उनको भोजन कराने के बाद अपना व्रत खोलते हैं। नवरात्रि पूजन कन्याओं की पूजा करने के बाद ही पूर्ण होता है। यहां आप जानेंगे क्या है कन्या पूजन का सही तरीका और विधि।
#Navratri2021 #DurgaAshtami2021 #KanyaPujan2021