पटना। बिहार की राजनीति और अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के भीतर ही जगह बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव संघर्ष कर रहे हैं। हलांकि तेजस्वी यादव से किसी तरह का विवाद होने से वो इनकार करते हैं लेकिन बिना नाम लिए वो लगातार आलोचना भी करते रहे हैं। बिहार के उपचुनावों में स्टार प्रचारकों कि सूची में तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती का नाम गायब है। तबसे तेज प्रताप यादव ने अपना संघर्ष और तेज कर दिया है। सोमवार को उन्होंने समर्थकों के साथ गांधी मैदान से चरखा समिति तक धूप में गरमाई सड़क पर नंगे पैर यात्रा की और लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यात्रा के दौरान समर्थक उनके पैरों और सड़क पर मिनरल वाटर की बोतल से पानी उड़ेलते दिखे ताकि छाले न पड़े। पदयात्रा के बाद तेज प्रताप यादव अपने तलवों पर मलहम लगाते भी नजर आए।