The health of the blood is linked to the health of every part of your body. Not only this, it also affects your beauty. Yes, if your blood is clean then its glow is visible on your face. So, if your body is deficient in blood, you may look weak, tired and lifeless. Similarly, if someone's blood is thick and thick, then he may have problems with blood clotting and heart diseases. In this way, due to unhealthy blood, many damages can happen to the body. Therefore, you should think about keeping your blood healthy and adopt measures to keep the blood healthy.
खून का स्वास्थ्य, आपके शरीर के हर अंग के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं ये आपकी खूबसूरती को भी प्रभावित करता है। जी हां, अगर आपका खून साफ है तो इसकी चमक आपके चेहरे पर नजर आती है। तो, अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आप कमजोर, थके हुए और बेजान नजर आ सकते हैं। इसी तरह अगर किसी का खून मोटा और गाढ़ा है तो, उसे ब्लड क्लॉटिंग और हृदय संबंधी रोग की समस्याएं हो सकती हैं। इस तरह खून के अस्वस्थ होने से शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं। इसलिए आपको अपने खून को स्वस्थ रखने के बारे में सोचना चाहिए और खून स्वस्थ रखने के उपायों को अपनाना चाहिए।
#BloodPurification #Health