Lakhimpur Kheri हिंसा के मामले में 3 दिन की रिमांड पर Ashish Mishra, SIT खंगालेगी सच

2021-10-12 23

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए अंतिम अरदास’की जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी नेता को ‘अंतिम अरदास’ में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे. जिस स्थान पर हिंसा हुई थी उसके समीप ही ‘अंतिम अरदास’ का आयोजन किया जा रहा है.
#LakhimpuriKheri #AshishMishra #LakhimpuriKheriNew