Maqbara (Tomb) of Saadat Ali Khan I सआदत अली ख़ान का मक़बरा I लखनऊ के नवाब
कैसरबाग स्थित सआदत अली खां का मकबरा, एक ऐसी जगह जहां बेजुबां पत्थर भी कलात्मक कहानी कहते हैं। एक नायाब शख्सियत शानों शौकत के साथ
यहां आराम फरमा हैं। लखनऊ को इमारतों के शहर का खिताब यूं ही नहीं मिला है। इसके पीछे जिन लोगों की सोच है, उनमें से एक हैं-सआदत अली खां।
कैसरबाग से लेकर दिलकुशा कोठी तक लगभग सभी विशेष इमारतें इन्हीं की बनवाई हुई है।
यामिन उद्दौला नवाब सआदत अली खां आसफुद्दौला के बेटे और अवध के छठे नवाब थे। उन्होंने अपने नवाबी काल में जहां राज-काज में एक मुकाम कायम
किया वहीं शहर की शानों शौकत में भी इजाफा किया। नवाब सआदत अली खां ने छत्तर मंजिल में रहते हुए इसकी भव्यता को और बढ़ाया। बगल में उनकी
बनवाई लाल बारादरी में दरबार लगता था। 1814 में नवाब साहब ने इस दुनिया को अलविदा कहा। उनसे पहले उनकी बेगम खुर्शीद जदी का इंतकाल हो चुका
था और सआदत अली खां ने उनका मकबरा बनवाना शुरू कर दिया था। उनके वारिस गाजीउद्दीन हैदर ने कैसरबाग में अपने महल को तुड़वा कर उसकी
जगह सआदत अली का मकबरा बनवाया था।